नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, लैंगिक समानता एवं लिंग निर्धारित जोखिम पर किया गया जनप्रतिनिधियों को जागरूक

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन सभागार में सोमवार को बरबीघा प्रखंड के चार पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्लान इंडिया के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण में सोमवार को तेउस, जगदीशपुर, कुटोत और सामस बुजुर्ग पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. लैंगिक समानता और लिंग आधारित जोखिम प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार प्लान इंडिया के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सरोनिता, रविंद्र कुमार आदि लोगों द्वारा किया गया.

दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहला दिन खेल के माध्यम से लैंगिक समानता की जानकारी, सुरक्षित प्रवास की समझ, पुरुष एवम महिला प्रवासियों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया. इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निवेश करने से लैंगिक समानता, गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. लेकिन लैंगिक समानता को तभी बढ़ावा मिलेगा जब सार्वजनिक स्थानों पर कार्य करने वाले महिलाओं और बालिकाओं के लिए हिंसा रोकने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा. समाज में महिलाओं के पूर्ण भागीदारी और उनके स्वास्थ्य से संबंधित संपन्नता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके महिलाओं को भी कदम से कदम मिलाकर समाज में आगे बढ़ने में प्रेरित करने के साथ साथ सहयोग करने का अपील किया. वही प्लान इंडिया की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सरोनिता से समाज में हो रहे महिलाओं के प्रति यौन हिंसा, घरेलू हिंसा और असमान पारिश्रमिक से संबंधित कानूनों को और मजबूती देने की बात बताई. महिला जनप्रतिनिधियों से उन्होंने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे इन सभी अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने का आग्रह किया.



उन्होंने कहा कि समाज में आज भी बेटियां होने पर महिलाओं को घृणित भावना से देखा जाता है. इस तरह की मानसिक विकृतियों के कारण ही लैंगिक समानता को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है. समाज के लोगों को सोचना होगा कि अब बेटियां भी बेटों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है. खेल, राजनीति, बिजनेस, सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट सेक्टर सभी जगह बेटियों ने छाप छोड़ना शुरू कर दिया है. अतः जनप्रतिनिधियों को समाज में फैली की इन  कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करना होगा. लैंगिक समानता के बाद ही एक उन्नत समाज का कल्पना किया जा सकता है. इस मौके पर वार्ड सदस्य सदानंद सिंह गौतम कुमार रामप्रवेश महतो लालटूश यादव,अरुण कुमार, साहिरा बानो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On