Sheikhpura: जिले के कारे गांव निवासी रामचंद्र दास के पोते अतिकांत कुमार ने भारत-सरकार द्वारा आयोजित जूनीयर इंजीनियर (परीक्षा-2020) में परचम लहराकर जिले का नाम रौशन किया है. जिले के कारे गांव के निवासी रामचन्द्र दास के पुत्र मनोज कुमार के पुत्र अतिकांत कुमार (उम्र 23 वर्ष) ने कर्मचारी चयन आयोग, भारत-सरकार द्वारा आयोजित जूनीयर इंजीनियर (परीक्षा-2020) में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने गाँव का नाम बढ़ाया.
20 मई 2022 को घोषित उक्त परीक्षा के परिणाम के आधार पर अतिकांत कुमार को भारत-सरकार का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) आवंटित किया गया है. उल्लेखनीय है कि अतिकांत कुमार ने अपनी बी०टेक. (सिविल) की पढ़ाई नेशनल इंस्टीत्यूट ऑफ़ टेक्नॉलोजी (NIT) सूरतकल कर्नाटक राज्य से वर्ष 2020 में पूरी की. वर्तमान में वे IIT दिल्ली में M. Tech की पढ़ाई कर रहे है.
विदित हो कि अतिकांत कुमार के पिता मनोज कुमार भारत-सरकार के जी० एस० टी० ( इंटेलीजेंस ) विभाग, बेंगलूरू में, सीनीयर इंटेलीजेंस ऑफ़िसर के पद पर कार्यरत हैं. अतिकांत कुमार की इस सफलता पर कारे गाँव के समस्त निवासी काफ़ी खुश हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है.