राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न, संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने की कवायद शुरू

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा राजद प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का बैठक संपन्न हो गया. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय राउत ने किया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधानसभा प्रतिनिधि सुनील कुमार वत्स, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव रामाश्रय पंडित आदि लोग उपस्थित हुए.

संगठन विस्तार के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में कई लोगों को पार्टी नए सिरे से जोड़ने का काम किया गया. इस बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर गोकुल राम, जगदीश ठाकुर तथा नरेश प्रसाद सचिव के पद पर रामजी प्रसाद,रविंद्र सिंह, सुदय सिंह तथा अशोक चौधरी बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रविशेखर तथा शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष के पद पर पवन पासवान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. इसके अलावा भी पंचायत स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा जिला महासचिव आदि पदों पर भी लोगों की नियुक्ति की गई.



कार्यक्रम के उपरांत राजद कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों की संख्या में लोगों को राजद पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के बीच खोई हुई जनाधार को पार्टी फिर से वापस पाने में सफल हो रही है. समाज के सभी जाति और धर्म के लोग अब राजद पार्टी से जुड़ कर एक नए समाज का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे हैं. इसके अलावा आगामी 30 मई को पटना में आयोजित होने वाले राजद पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा किया गया. जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस दिन शेखपुरा जिला से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर राजद को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर राजद के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष जूदागी यादव,अजय सिंह, गुड्डू कुमार,रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, चंद्रमौली यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

 

Please Share On