Sheikhpura: बिहार में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ सोनू का वीडियो वायरल हो रहा है वहीं एक जमुई की विकलांग लड़की का भी वीडियो वायरल हो रहा है. इन दोनों में एक बात कॉमन ये है कि शिक्षा व्यवस्था खराब रहने के कारण इनकी हालत खराब है. ऐसे में इन दिनों बिहार के पहले सीएम श्री बाबू के गांव से आज कुछ लोग डीएम सावन कुमार से मिलने जाते हैं और जो डीएम से डिमांड करते हैं उसको सुनकर हर कोई भौचक्का हैं.
माउर गांव के लोगों ने डीएम से अनुरोध किया है कि सर हमारे गांव में एक श्री बाबू की पत्नी के नाम पर एक स्कूल बना हुआ है. जो कि 70 साल पुराना है. भवन की हालत दयनीय हो गई है. हालत ये है कि वो भवन कभी भी गिर सकता है. सर आपसे अनुरोध है कि इसका कोई जल्द से जल्द उपाय कर दीजिए. गांव वालों ने तो यहां तक कह दिया कि सर यदि स्कूल टाईम में भवन गिरता है तो मान के चलिए की 60 से 70 बच्चों की मौत हो सकती है.
आपको बता दें कि मंथन भवन में माउर गांव का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम साहब से मुलाकात करने गया था. इस दौरान स्कूल व्यवस्था, बरबीघा में ट्रैफिक की व्यवस्था और माउर के नहर पर एक छिलका बनाने को लेकर भी बात हुई. हालांकि डीएम साहब ने अनुशासन दिया है कि जल्द ही सारी समस्या दूर हो जाएगी.