हिना शहाब के राज्य सभा नहीं भेजे जाने पर ईमाम गजाली ने बढ़ा दिया शहर का पारा, कहा- फर्जी सेकुलरों ने दिखा दी अपनी औकात

Please Share On

Sheikhpura: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर अटकलों का बाज़ार समाप्त हो गया. आरजेडी कोटे से दो राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार को एलान हो चुका है. एक लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दूसरे फ़ैयाज अहमद का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल हुआ है. इधर, हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने को लेकर उनके समर्थक काफी मायूस हैं. वहीं, शेखपुरा के लोजपा(रामविलास) के नेता इमाम गजाली ने हिना शहाब को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है.

लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि मैं हमेशा से हिना शहाब के साथ हूं और रहूंगा. हालांकि मैं लोजपा का हूं लेकिन ऐसे सेकुलर जमात की हमेशा खिलाफत करूंगा जो सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना जानते हैं और जब टिकट देने की बारी आती है तो पैसे वालों को टिकट बांट देते हैं.



ईमाम गजाली ने पूरे बिहार के मुसलमानों को साफ संदेश दिया है कि डॉ शहाबुद्दीन साहब एक हस्ती थे. उन्होंने राजद के लिए, बिहार के लिए, सीवान के लिए क्या क्या नहीं किया लेकिन जब आज उनकी पत्नी को टिकट देने की बारी आई तो राजद ने एक पैसे वाले को टिकट दे दिया. हिना सहाब को राज्य सभा नहीं भेजना सरासर नाइंसाफी है. इमाम गजाली ने साफ कहा कि बिहार के मुसलमानों अब तो इन फर्जी सेकुलर को पहचानों. चिराग पासवान ही एक ऐसे नेता हैं जो सबके के साथ न्याय कर सकते हैं.

Please Share On