दलालों के मंसूबे पर फिरा पानी, गैरमजरुआ मालिक अब नहीं बेच सकते जमीन

Please Share On

Sheikhpura: जिले में गैरमजरूआ मालिक के समूचे प्लॉट के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इस रोक के बाद शेखपुरा और बरबीघा शहर समेत सभी ब्लॉकों में कई आलीशान भवन के मालिकों पर संकट गहराने लगा है.

जिला प्रशासन के द्वारा करीब एक महीना पहले यह कार्रवाई की गई थी. हालांकि इस कार्रवाई के बाद कई परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है. चूंकि शादी विवाह का समय चल रहा है ऐसे में कई लोग जमीन बेचकर भी अपना काम करते हैं लेकिन प्रशासन के इस फैसले के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है.



प्रशासन के इस फैसले के बाद शहर के जमीन दलालों के मंसूबों पर भी पानी फिर गया है. आपको बता दें हाल के दिनों में शेखपुरा और बरबीघा में गैरमजरूआ जमीन को दलाल सेटिंग करके बेच रहा था क्योंकि ये फैसला भी प्रशासन ने तब लिया जब कुछ दिन पहले शेखपुरा शहर के जमालपुर रोड स्थित जलापूर्ति पंप हाउस के पास सरकारी जमीन बेचने के बाद बवाल मचा था.

Please Share On