शारीरिक शिक्षक अनुदेशकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, शहरी क्षेत्र में तीन जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ पद रह गया खाली 

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में होने वाले शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की बहाली को लेकर अंतिम रूप से शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्रों में से दो शिक्षकों को जबकि शहरी क्षेत्र में एक शिक्षिका को नियुक्ति पत्र दिया गया.

प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वा के लिए काजल कुमार जबकि मध्य विद्यालय कुतुबचक के लिए प्रभात रंजन को जबकि नगर कार्यालय बरबीघा में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश द्वारा तेलकार मध्य विद्यालय के लिए निर्मला कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में दस पदों के लिए 124 आवेदन जबकि शहरी क्षेत्रों में चार पदों के लिए कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए थे.



12 मई को जिला मुख्यालय में हुए काउंसलिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मात्र दो जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए मात्र एक अभ्यर्थी पहुंचे थे.अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने के कारण शारीरिक शिक्षक अनुदेशक पद पर शेष पद रिक्त रह गया.पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य भर में कुल 8000 पदों पर बहाली होना था.डिप्लोमा इन योगा के साथ-साथ टेट पास अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते थे. उन्होंने बताया कि एक साथ काउंसलिंग के लिए कई जगह आवेदन देने की वजह से शिक्षक अभ्यर्थी शेखपुरा नहीं पहुंच पाए.शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के कारण ही जिले भर में कई पद रिक्त रह गया.

Please Share On