
Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव में ईंट पत्थरों से कुचलकर एक पलंबर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पति-पत्नी की गिरफ्तारी के बाद उनके चार बच्चे पूरी तरह से बेसहारा हो चुके हैं.

पटना में अपने माता पिता के साथ रहकर पढ़ाई करने वाली 16 वर्षीय मंजू कुमारी, 14 वर्षीय संजू कुमारी, 13 वर्ष की रानी कुमारी और 11 वर्षीय नीतीश कुमार को अब देखने वाला कोई नहीं है. बच्चों के ननिहाल में या फिर घर में दूर-दूर तक कोई रिश्तेदार नहीं बचा है. गिरफ्तारी के बाद दिनभर चारों बच्चे शेखोपुर सराय थाने में बैठकर रोते बिलखते रहे. भूखे प्यासे बच्चे को शेखोपुर सराय थाने के पुलिसकर्मियों ने ही खाना भी खिलाया. रो-रोकर बच्चे सिर्फ एक ही बात का रट लगाए जा रहे थे, गलती पापा ने किया है मम्मी को छोड़ दीजिए. यह करुणा भरा दृश्य देखकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के आलावे आसपास के लोगों का भी दिल पसीज गया.


मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से भी बातचीत किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों के दूर के रिश्तेदार का पता लगाया गया है. जल्द ही व्यवस्था करने के बाद बच्चों को रिश्तेदारों के हाथों में सौंप दिया जाएगा. बताते चलें कि लव सेक्स और धोखा के मामले में हुए सनसनीखेज हत्या का 5 दिन के बाद ही खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
