पांची गांव में इस वजह से हुई थी प्लंबर की हत्या, वारदात की इनसाइड स्टोरी बेहद चौंकाने वाली है

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव में ईंट पत्थरों से कुचलकर एक पलंबर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिय है. हत्या क्यों हुई, कैसे हुई, कहा हुई वारदात की पूरी कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

पत्नी रहती थी बीमार, झाड़ फूंक करने वाले से हुई नैना चार
दरअसल मृतक चंद्रशेखर प्रसाद पटना में कहने को तो प्लंबर का काम करता था लेकिन उसका एक पेशा झाड़ फूंक वाला भी था. ऐसे में पांची गांव के रहने वाले संतोष स्वर्णकार की पत्नी रेखा देवी अक्सर बीमार रहती थी. संतोष भी पटना के अशोकनगर में पिछले 20 साल से अपने परिवार के साथ रह रहा था. अपनी बीमार पत्नी को दिखाने के लिए संतोष अक्सर चंद्रशेखर प्रसाद के पास जाने लगा. उसके बाद रेखा देवी की एक बीमारी तो ठीक हो गई लेकिन एक दूसरी बीमारी यानि प्रेम रोग हो गया. फिर दोनों ने ना तो दुनिया का बंधन देखा ना ही पति का प्यार. अक्सर चंद्रशेखर अब संतोष के ही घर जाकर रेखा देवी से प्यार करने लगा. हकीकत जब पति को पता चला तो उसने रेखा देवी को कई बार डाटा भी लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.



संतोष की बेटी पर बुरी नीयत रखने के कारण चंद्रशेखर की हुई मौत
अब सवाल ये उठता है कि आखिर पति- पत्नी दोनों ने मिलकर चंद्रशेखर की हत्या क्यों की ? पुलिस की जो थ्योरी है उसके मुताबिक चंद्रशेखर रेखा देवी के साथ इश्क तो फरमा ही रहा था उसकी बुरी नीयत अब रेखा देवी के बेटी पर भी थी. वो उसके साथ भी संबंध बनाना चाहता था. जिसकी भनक संतोष और उसकी पत्नी को लग चुकी थी. इसके बाद संतोष और उसकी पत्नी ने एक प्लान बनाया और प्लान के मुताबिक चंद्रशेखर को पहले झांसे में लिया की आपसे करीबी मेरा कोई नहीं है. आप मेरे साथ गांव चलिए और मेरा बंटवारा करवा दीजिए.

दमभर शराब पिलाकर फिल्मी स्टाईल में मर्डर
चंद्रशेखर प्रसाद को अपने साथ लेकर पहले संतोष और उसकी पत्नी कतरीसराय लेकर आई. पति पत्नी ने अपने प्लानिंग के पहले फेज को पार कर लिया था. उसके बाद प्लानिंग की दूसरी कड़ी में पहले दारू का जुगाड़ किया गया. उसके बाद दारू की महफिल सजाकर संतोष और रेखा चंद्रशेखर को पूरा शराब पिलाते गया. कभी किसी कहानी का जिक्र किया जाता कभी पुराने दिन की दास्तान सुनाई जाती और इन सबके बीच संतोष और रेखा अपने कातिल प्लानिंग को पूरा करने की फिराक में चंद्रशेखर को इतना दारू पिला दिया कि उसे कुछ होश ही नहीं रहा. दारू पीने के बाद संतोष ने चंद्रशेखर से कहा कि चलिए अब पांची चलते हैं. उसके बाद आगे आगे चंद्रशेखर चल रहा था पीछे पीछे संतोष. संतोष ने देखा कि इससे बेहतर मौका नहीं मिलने वाला है. उसके बाद फिल्मी स्टाईल में गमछी में ईंट पत्थर भरकर उसे से पीट पीटकर चंद्रशेखर की हत्या कर दी और पुलिस को चकमा देने के इरादे से वहीं पर खून लगा शर्ट, जिंस, गमछा खोलकर फरार हो गया.

Please Share On