
Sheikhpura: हाल ही में बरबीघा नगर क्षेत्र में शामिल हुआ खलीलचक गांव के मध्य विद्यालय में शनिवार की दोपहर कुछ लोग चापाकल उखाड़ने का प्रयास करने लगे. यह दृश्य देखकर वहां पर मौजूद एक युवक बिट्टू कुमार ने इसका विरोध किया. विरोध करने के बाद चापाकल उखाड़ रहे लोगों ने खुद को पीएचईडी विभाग का कर्मी बताया. लेकिन बिट्टू कुमार ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तब वे लोग वहां से भाग निकले.

मामले को लेकर बिट्टू कुमार और विद्यालय के शिक्षक सह ग्रामीण सुबोध कुमार ने बताया कि विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. बिना शिक्षक को खबर किए हुए टेंपू से आए कुछ लोगों ने दीवार फांद कर विद्यालय में प्रवेश किया और चापाकल उखाड़ने लगे. इसी बात का विरोध जब शिक्षक ने भी किया तब भी लोग वहां से दुम दबाकर भाग निकले. वहीं युवक बिट्टू कुमार ने बताया कि सबसे पहले गांव के चौधरी टोला और चौक पर स्थित खराब चापाकल को भी उखाड़ने का भी प्रयास किया गया.


वहां पर ग्रामीणों के विरोध के बाद जब उन लोगों की दाल नहीं गली तब वे लोग बंद पड़े सुनसान विद्यालय में घुस गए. शिक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि उन लोगों से आईडी कार्ड और आदेश पत्र का मांग भी किया गया लेकिन वे लोग कुछ नहीं दिखा पाए. इससे ग्रामीणों का शक गहराया. पीएचईडी विभाग के कर्मियों की आड़ में अन्य लोग चापाकल चुराने के इरादे से गांव पहुंचे थे.
