लगातार चौथी बार शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अधिकारी ने कहा- कोई भेदभाव नहीं होगा, गलत हैं तो जेसीबी चलेगा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को फिर पुराना प्रखंड कार्यालय से लेकर पोस्ट ऑफिस के पास तक व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. आदेश के आलोक में जिन लोगों ने सड़क के किनारे लगी गुमटी या अपने दुकानों को नहीं हटाया उन्हें जेसीबी से हटा दिया गया.

इस दौरान विभिन्न दुकानों से पूर्व में दिए गए सूचना के आधार पर अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण लगभग ₹10000 का जुर्माना भी वसूला गया. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है. सड़क के दोनों तरफ बने नाले के बाद भी कई फ़ीट तक नगर परिषद की जमीन है, जिस पर दुकान बना लिया गया है. ऐसे सभी जगहों को चिन्हित करके नापी करवाने का काम किया जा रहा है.



नापी में नगर परिषद के जमीन पर बने हुए मकान या दुकानों को भी तोड़ने का काम किया जाएगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक पत्रकार के घर के आगे भी बने लोहे के सीढ़ी को हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दुकान के लगे करकट को भी जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नगर परिषद के सख्त रवैया से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On