*बरबीघा नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर शुरू किया बुलडोजर अभियान..गोपाल बाद रोड में अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई*

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.बुधवार को को फिर गोपालबाद रोड में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद के नक्शा के अनुसार जिन लोगों ने सड़क पर अवैध रूप से पृष्ठा का निर्माण कर रखा था उन सभी पृष्ठा को तोड़ा गया.आदेश के आलोक में जिन लोगों ने सड़क के किनारे लगी गुमटी

या अपने दुकानों को नहीं हटाया उन्हें जेसीबी से भी हटाया गया.गौरतलब हो कि कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया था कि शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है. सड़क के दोनों तरफ बने नाले के बाद भी कई फ़ीट तक नगर परिषद की जमीन है, जिस पर दुकान बना लिया गया है. ऐसे सभी जगहों को चिन्हित करके नापी करवाने का काम किया जा रहा है.नापी में नगर परिषद के जमीन पर बने हुए मकान या दुकानों को भी तोड़ने का काम किया जाएगा. इसी कड़ी में गोपालबाद रोड में नापी के क्रम में अवैध निर्माण पाए जाने पर आज उस पर बुलडोजर चलाया गया. उन्होंने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह का अगर अवैध निर्माण पाया जाता है तो उस पर भी बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नगर परिषद के सख्त रवैया से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले भर में चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि जो लोग अवैध निर्माण किए हुए हैं तो उसे नगर परिषद का बुलडोजर पहुंचने से पहले हटा लें अन्यथा उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाने का काम किया जाएगा.



Please Share On