Sheikhpura:बिहार विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष जिले में भूमि सर्वे का कार्य में शामिल कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है. इस धरना में बड़ी संख्या में अमीन, कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सहायक सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी शामिल थे.
धरना में शामिल कर्मियों ने 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अशोक चौधरी संविदा कमेटी के अनुशंसा को लागू करने, प्रत्येक महीना वेतन भुगतान करने, तकनीकी मार्गदर्शिका के अनुसार सर्वेक्षण कार्य कराए जाने, जीपीएफ कटौती की राशि में सरकार का अंश देने,नियमित नियमित बहाली में कार्य अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष 5 अंक का दिए जाने, सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा अवधि 60 वर्षों के लिए विस्तार करने , क्षेत्र भ्रमण हेतु कर्मियों को इंधन भत्ता दिए जाने, प्रत्येक लैपटॉप हेतु 4000 और इंटरनेट सेवा के लिए 400 प्रति माह की राशि भुगतान करने, वेतन भुगतान नियमित तौर पर हर एक महीना किए जाने सहित कई अन्य मांगे शामिल हैं.
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पंकज कुमार ने किया. जिसमें जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र किसलय, विकास पासवान सहित सैकड़ों सर्वेक्षण कर्मी शामिल थे. बड़ी तादाद में सर्वेक्षण कर्मियों के शामिल होने से जिले में भूमि सर्वे का कार्य ठप पड़ गया है. शेखपुरा जिला में चार विशेष सहायक सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी 198 अमीन , 30 कानूनगो, 25 विशेष सर्वेक्षण लिपिक कार्यरत हैं. जिले में इन दिनों 15 शिविर भूमि सर्वे कार्य के लिए लगाया गया है.