पैन पंचायत में हो गया बड़का खेला, लाखों की राशि डकार गए पुराने वाले मुखियाजी, वर्तमान मुखिया ने की शिकायत

Please Share On

Sheikhpura: पैन पंचायत के पुराने वाले मुखिया जी ने कांड कर दिया है. मामला छोटा होता तो दब जाता लेकिन पूर्व पंचायत सचिव के साथ मिलकर जो खेल मुखिया जी ने किया है उसकी शिकायत अब नए वाले मुखिया जी ने सीधे डीएम साहब से कर दी है. डीएम साहब कितने कड़क हैं ये बात किसी से छिपी तो नहीं है उन्होंने तुरंत जांच का आदेश दे दिया और जांच में जो बात सामने आई है क्या कहें कसम से सुनिएगा तो दांतो तले उंगली चबाने को मजबूर हो जाइएगा.

दरअसल ग्राम पंचायत पैन प्रखंड शेखपुरा के वर्त्तमान मुखिया राजेश कुमार के द्वारा राजकीय नलकूपों का जीर्णोद्वार हेतु उपलब्ध कराए गए राशि 1598500/- को पूर्व मुखिया अविनाश कुमार एवं पूर्व पंचायत सचिव मदन पासवान के द्वारा राशि की निकासी कर नलकूप स्थल पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाया गया. उसके बाद जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता शेखपुरा एवं कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी० शेखपुरा को जांच करने का निर्देश दिया. जांच दल के द्वारा पत्रांक 290 दिनांक – 14.05.2022 को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया, जिसमें प्रतिवेदित किया गया कि 04 नलकूपों की स्थलीय जांच में पाया गया कि स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया है एवं राशि की निकासी की जा चुकी है.



जांच प्रतिवेदन पर जिला पदाधिकारी द्वारा संचिका की पृष्ठ सं०- 34 पर वित्तीय गबन का मामला होने के कारण सम्बंधित पूर्व मुखिया अविनाश कुमार एवं पूर्व पंचायत सचिव मदन पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

Please Share On