लोगों की समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर पूनम शर्मा ने खोला अपना द्वार, महीने के दूसरे और चौथे रविवार को अपने घर पर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Please Share On

Sheikhpura: समाज और लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का अगर जज्बा हो तो उसके लिए कोई पद मायने नहीं रखता.एक मजबूत इच्छाशक्ति और समाज के प्रति सेवा भाव कि भावना के साथ भी लोगों का भला किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही पहल बरबीघा के कद्दावर भाजपा नेत्री तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने शुरू किया है.

डॉक्टर पूनम शर्मा ने घोषणा किया कि वे अपने बरबीघा के रामपुर सिंडाय गांव स्थित आवासीय कार्यालय पर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को लोगों की समस्याएं सुनने का काम करेगी. समस्या सुनने के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों या कर्मियों से बातचीत करके तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी लोग महीनों तक दफ्तरों का चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन सामाजिक स्तर पर कोई पहल नहीं होने के कारण या फिर गरीब और मजलूम लोगों का ऊँची पहुंच नहीं होने के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है. जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जनता की समस्याओं को लेकर चिंतित नजर नहीं आते. जनप्रतिनिधियों का यह रवैया भी समाज के लिए एक चिंताजनक विषय है.



चुने हुए जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैया तथा क्षेत्र के लोगों से लगातार मिल रही समस्याओं को देखते हुए उन्होंने इस तरह का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके छोटे से प्रयास से अगर किसी का भला हो जाता है तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. क्षेत्र के लोगों से उन्होंने बेहिचक अपनी समस्याएं लेकर दूसरे और चौथे रविवार को आवास पर आने का आग्रह किया ताकि उस पर ठोस पहल किया जा सके. डॉक्टर पूनम शर्मा के इस शानदार पहल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने काफी प्रशंसा किया है.

Please Share On