भीषण गर्मी में बेहोश होकर युवक रेलवे क्रासिंग के निकट गिरा, युवक हुआ घायल

Please Share On

Sheikhpura: भीषण गर्मी के चपेट में पूरा जिला हैं. मौसम का तपमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. लेकिन उमस के कारण गर्मी का अहसास 43 डिग्री सेल्सियस हो रहा है इसी गर्मी के बीच गुरुवार को अपने घर से घरेलू सामानों की खरीददारी करने पैदल बाजार आ रहा एक 22 वर्षीय युवक सोनू कुमार किऊल-गया रेलखंड पर शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.

इस घटना में युवक के चेहरे पर जबर्दस्त चोटें आई. बेहोशी की अवस्था में रेलवे क्रासिंग के पास लावारिस युवक को सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस से स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा. हालांकि युवक को अभी तक होश नही आया है. युवक की पहचान जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के भोजडीह गांव निवासी छब्बू महतो का पुत्र बताया गया है.



युवक की पहचान होने के बाद अस्पताल से उसके परिवार वालों को सूचित किया गया. उसके परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए. युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस भीषण गर्मी के कारण लोगों को सुबह 8 बजे के बाद घर से निकलना दुश्वार हो गया है/ साथ ही पूरे जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Please Share On