भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह बरबीघा में कर रहे हैं धुआंधार शूटिंग, सिंगर ने मगही भाषा को लेकर कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: भोजपुरी मगही भाषा के लोकप्रिय गायक तथा अभिनेता गुंजन सिंह के द्वारा बरबीघा में बोल बम के गानों की शूटिंग शुक्रवार से शुरू किया गया है. गाने की शूटिंग की शुरुआत सबसे पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के पैतृक गांव माउर से किया गया.

मगही गाना “देवघर जाईबै रेलगाड़ियां से” की शूटिंग देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. गाने की शूटिंग समाप्त होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि मगही बहुत ही प्यारी भाषा है. भले ही इस भाषा को लोग बिहार से बाहर बोलने में खुद को गौरवान्वित महसूस नहीं करते हैं. लेकिन हमें इस भाषा से उतना ही लगाव है जितना भोजपुरी से है. लोगों को अपनी मातृभाषा को हमेशा इज्जत और सम्मान देकर उसे गर्व से बोलना चाहिए.



उन्होंने बताया कि इससे पहले मगही में गाया गया उनका एक गाना “ताड़ी छान के पियाइब ओढनिया से” आज पूरे देश में दसवें नंबर पर ट्रेंड हो रहा है. जो यह दर्शाता है कि मगही भाषा को भी देश में दर्शक उतना अन्य भाषाओं जितना ही सम्मान देते हैं. बरबीघा क्षेत्र में लगातार गाने शूटिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा बचपन इसी क्षेत्र में बीता है. इसलिए मुझे इस क्षेत्र से काफी लगाव है. मुझे अपनी मगही भाषा में ग्रामीण स्तर पर गाने की शूटिंग करना उतना ही अच्छा लगता है जितना एक छोटे बच्चे को अपनी मां की गोद में बैठ कर लगता है. गौरतलब हो कि इसके बाद एक अन्य गाने की शूटिंग शेखपुरा के जाने-माने गिरहिंडा पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर के पास होगा. बताते चलें कि पिछले साल भी गुंजन सिंह के द्वारा बरबीघा शेखपुरा दोनों ही जगह पर कई गानों की शूटिंग की गई थी. इसमें कई स्थानीय कलाकारों को भी शूटिंग में शामिल होने का मौका मिला था.

Please Share On