संपत्ति विवाद में मारपीट के अलग-अलग मामले में कई लोग हुए घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के अलग-अलग गांव में संपत्ति बंटवारे के विवाद में हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए. पहली घटना रमजानपुर गांव में घटी जहां बड़े भाई ने घर की नापी के दौरान विवाद बढ़ने पर छोटे भाई और उसकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना के संबंध में घायल सुरेश शर्मा के पुत्र गुड्डू कुमार और उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि बड़े भाई सिकंदर शर्मा से घर बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को घर के नापी के दौरान बात बिगड़ गई. बड़े भाई सिकंदर शर्मा ने छोटे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में गुड्डू कुमार का सिर फट गया. वही बीच-बचाव करने आई उर्मिला देवी को भी बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक तरफ से गुड्डू कुमार और दूसरी तरफ से सिकंदर शर्मा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है.



दूसरी घटना अहियापुर गांव में घटी जहां दो सगे चाचा ने ही अपने भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित रौशन कुमार ने बताया कि उसके पिता सुधीर सिंह की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई है. पिता के मृत्यु के उपरांत उसे घोर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. उसके चाचा निवेश सिंह और अशोक सिंह संपत्ति में हिस्सा देना भी नहीं चाहते हैं. शुक्रवार को भी जब संपत्ति में बंटवारे की बात चाचा के सामने भतीजे ने उठाई तो दोनों आग बबूला हो उठे. पहले लाठी डंडे से रौशन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी नहीं छोड़ा और उससे भी बेरहमी से पीट दिया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.वही मामले को लेकर बरबीघा थाना में रोशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On