बाल श्रम और बाल विवाह उन्मूलन एवं बाल संरक्षण के विषय पर प्रखंड स्तरीय किशोर-किशोरी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को दिया गया सम्मान

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के प्रांगण में चयनित पंचायतों के किशोर-किशोरीयों को समाज कल्याण विभाग, सेव द चिल्ड्रेन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में 24 किशोर-किशोरियों का प्रंखड स्तरीय सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.

इसके बाद सभी प्रतिभागियों का परिचय किया गया. इसके बाद विधिवत रूप से बाल‌ विवाह और बाल श्रम के मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा काराया गया. मौके पर उपस्थित जिला समन्वयक ने बाल श्रम से होने वाले परिणाम और नुकसान पर चर्चा करते हुए, बाल श्रम निरोधक कानूनों के बारे जानकारी दिया. इसके बाद किशोर-किशोरियों ने अपने आदर्श गांव और समाज की परिसंकल्पना और सोच का प्रदर्शन पेंटींग के माध्यम से किया.



वहीं मौके पर उपस्थित DCPU के अधिकारिओ ने समाजिक कुरीतियों, शिक्षा के महत्व आदी पर बातें रख कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि इसमें उपस्थित सभी किशोर/किशोरियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ जिला समन्वयक आरिफ हुसैन एवं प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी तथा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बच्चे पुरस्कारों से सम्मानित होकर बेहद उत्साहित हुए तथा उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर तीन माह पर कराया जाए.

Please Share On