*बरबीघा का कई युवक शेखपुरा में जाकर राह चलते लोगों से छीनते थे मोबाइल..एक से एक भेटनर हुआ गिरफ्तार*

Please Share On

Sheikhpura:-बरबीघा नगर क्षेत्र के कई युवक गैंग बनाकर शेखपुरा में पिछले कई दिनों से राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दे रहे थे. आखिरकार अनुसंधान के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर स्पेशल टीम ने चार लड़कों को धर दबोचा है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि शेखपुरा में मोटरसाईकिल सवार दो युवक

मोबाईल छिनने की घटना को अंजाम दे रहे है. इसी तरह की एक घटना को लेकर शेखपुरा थाना में गिरहिंडा निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी शेखपुरा थाना कांड संख्या – 307/22 दर्ज कराई गई थी. बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार मोबाइल से बात करते हुए पैदल घर की तरफ जा रहे थे.उसी क्रम में वाईक सवार दो व्यक्तियों द्वारा इनका मोबाईल झपट लिया गया था.उक्त घटना घटित होने के पश्चात कांड के उदभेदन और अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया.गठित टीम के द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से छिना गया मोबाईल की बरामदगी भी की गई.



इन लोगों को किया गया गिरफ्तारी

01. गिरिराज कुमार पे० – रामू यादव, सा० – बरबीघा, थाना- बरबीघा जिला – शेखपुरा.
02. रौनक कुमार, पे0–नरेश प्रसाद, सा० – बुल्लाचक, थाना – मिशन ओ०पी०, जिला – शेखपुरा.
03. मोनू कुमार, पे० – अशोक प्रसाद, सा0- ससोर, थाना- सरमेरा, जिला – नालंदा.
04. चंदन कुमार, पे० – महेश चौधरी, सा0- फैजाबाद, थाना- बरबीघा, जिला- शेखपुरा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों के पास से चोरी का 4 मोबाइल व एक अपाचे बाइक भी बरामद किया गया है. यही नहीं इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बरबीघा में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

Please Share On