राशन कार्ड बंद होने से दाने दाने के लिए मोहताज हुई दलित परिवार की महिलाएं, ब्लॉक का लगा रही चक्कर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत के काशीबीघा गांव की कई दलित महिलाएं राशन कार्ड बंद होने से दाने दाने के लिए मोहताज हो गई है. खासकर कुछ विधवा महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन कार्ड पुनः चालू करवाने को लेकर पिछले कई दिनों से बरबीघा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही शिवन मांझी, पत्नी मंती देवी स्वर्गीय, उदय मांझी की पत्नी मुनिया देवी स्व० दासो मांझी की पत्नी कारी देवी सहित अन्य ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उन लोगों का राशन कार्ड बंद हो गया है. राशन कार्ड बंद होने के कारणों का पता लगाने के लिए वह कई बार संबंधित डीलर के पास गई लेकिन कोई सहायता नहीं किया गया.



महिलाओं ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी इस बात को लेकर शिकायत किया लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं किया. दलितों के उत्थान की बात करने वाले जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण तथा पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से महिलाएं दाने दाने के लिए मोहताज हो गई है. खासकर विधवा महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दलित महिलाओं के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन सौंपकर राशन कार्ड चालू करवाने की गुहार लगाई गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि सभी महिलाओं के राशन कार्ड की स्थिति की जांच की जाएगी. बंद होने के कारणों का पता लगाने के बाद पुनः राशन कार्ड चालू करवाने का काम किया जाएगा ताकि महिलाओं को फिर से राशन मिलना सुनिश्चित हो सके.

Please Share On