पक्के मकान वालों को भी मिल रहा इंदिरा आवास योजना का लाभ, जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव में BDO की जांच में हुआ खुलासा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है. आवास सहायक पैसा लेकर मनमाने ढंग से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को योजना का लाभ दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामले का खुलासा जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव में भी हुआ है.

दरअसल कुछ दिन पूर्व वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद विजय यादव ने कुछ ग्रामीणों के साथ धांधली की शिकायत लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपा था. आवेदन के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह उखदी गांव में योजना का जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे थे. जांच के क्रम में कई चौकाने वाले खुलासे प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने आए. उन्होंने बताया कि अब तक 15 लाभुकों को चिन्हित किया गया है. जिनको पहले से पक्का मकान था और उन्हें भी आवास सहायक संजीव लोचन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है.



हालांकि उन्होंने कुछ भी विशेष जानकारी या लाभुकों का नाम बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट जिला को भेजा जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक किस्त का लाभ देने के लिए इंदिरा आवास सहायक और स्थानीय दलालों द्वारा 20 से 25 हज़ार तक का वसूली किया गया है. हालांकि यह बिंदु जांच का विषय है. इस बात की अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल पाया है. लेकिन मीडिया कर्मियों के सामने ग्रामीण शंभू यादव,विजय यादव, कृष्णा यादव सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने आवास सहायक को घूस के तौर पर मांगी गई रकम का भुगतान नहीं किया तो उनलोगों को योजना से वंचित कर दिया गया. ग्रामीण सूत्रों से यह भी पता चला कि आवाज सहायक प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी हिस्सा देने की बात कह लाभुकों से पैसे की वसूली करते हैं. अगर जिलाधिकारी सावन कुमार निष्पक्ष तरीके से इस योजना का जांच करवाते है,तो एक बहुत बड़ा घोटाला निकल कर सामने आ सकता है.

Please Share On