डीएम सावन कुमार ने दिया टास्क, जीविका समूह में ज्यादा से ज्यादा दीदीयों को जोड़िए

Please Share On

Sheikhpura: डीएम सावन कुमार एवं डीडीसी अरूण कुमार झा की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जीविका परियोजना के जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई. समूहों में ज्यादा से ज्यादा दीदीयों को जोड़ने हेतु बल दिया गया एवं टीम भावना से लक्ष्य के अनुरूप काम करने के लिए प्रेरित किया गया. डीएम ने कहा कि गांव में दीदीयों के द्वारा घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाय. प्रखंड परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप काम करें.

जिलान्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की संख्या 6021 है एवं बचत खाता धारकों की संख्या 5621 है. जीविका दीदीयों को बैंक ऋण खाताधारी समूहों को प्रथम किस्त की राशि 5370 एवं द्वितीय किस्त की राशि 3537 एवं तृतीय किस्त की राशि 584 को दिया गया है. जिलान्तर्गत ग्राम संगठनों की सख्ंया 423 तथा खाद्य सुरक्षा निधि द्वारा अच्छादित ग्राम संगठनों की संख्या 377 एवं स्वास्थ्य सुरक्षा निधि द्वारा अच्छादित ग्राम संगठनों की संख्या 378 है तथा जीविका दीदीयों के द्वारा पोषण बगीचा से जुड़े परिवारों की संख्या 1800 से अधिक है. सभी प्रखंडों अंतर्गत जीविका दीदीयों का बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएम द्वारा बताया गया कि पारिवारिक आहार विविधता अभियान में स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी से समन्वय स्थापित कर परिवार नियोजन, कुपोषण इत्यादि कार्यों को सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया है.



जिला में नीरा उत्पादक समूहों की संख्या-06, पशुधन गतिविधि से जुड़े परिवारों की संख्या-6621, गैर-कृषि गतिविधि से जुड़े परिवारों की संख्या-8757 है. बैठक में उपस्थित जीविका परियाजना पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना पदाधिकारी एवं जीविका से संबंधित आदि कर्मी थे

Please Share On