शेरपर के एक किसान पर पुदीना यादव ने किया अटैक, मिशन ओपी कर रही मामले की जांच

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला के पास बुधवार की देर संध्या खेत से घर लौट रहे एक किसान पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में शेरपर गांव के किसान विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद घायल विपिन कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

मामले को लेकर सामाचक मोहल्ला निवासी कमलेश यादव, पुदीना यादव, वीरेंद्र यादव आदि के विरुद्ध बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में विपिन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खेत में भैंस चले जाने को लेकर उक्त आरोपियों से बहस हो गई थी. इसी बात को लेकर बुधवार की संध्या जब विपिन कुमार खेत से काम निपटा कर वापस पैदल लौट रहे थे तभी घात लगाए लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. सबसे पहले वीरेंद्र यादव के द्वारा सिर के ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया गया जिसके बाद वह गिर गए.



इसके बाद उनके ऊपर गोली भी चला दी गई लेकिन भागने के क्रम में गोली कनपटी के बगल से निकल गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी उस तरफ दौड़े तब वहां से लोग फरार हो गए. मामला यहीं नहीं रुका घटना के बाद आरोपियों को समझाने गए शेरपर गाँव के कुछ अन्य ग्रामीणों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वही मामले को बढ़ता देख तुरंत बरबीघा के मिशन ओपी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति पर किसी तरह नियंत्रण पाया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि विपिन सिंह के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा. घटना के बाद सामाचक और शेरपर गांव के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है.

Please Share On