शेखपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई विदाई, लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर भावुक हुए राजीव कुमार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के तेजतर्रार अनुमंडल अधिकारी राजीव कुमार का विदाई समारोह जिला अतिथि गृह में किया गया. अनुमंडल अधिकारी राजीव कुमार का स्थानांतरण कुछ दिन पहले हुआ है. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का ओएसडी बनाया गया है.

आपको बता दें राजीव कुमार ने अपने काम के बदौलत शेखपुरा में एक अलग छवि खुद की बनाई थी. कोरोना काल में राजीव कुमार ने जिले में अद्भुत काम किया था. वहीं जब उन्हें बरबीघा नगर परिषद का कार्यभार मिला तो अतिक्रमण हटाने के लिए हाथ में डंडा लेकर खुद सड़क पर निकल पड़े थे. उनकी छवि एक कड़क ऑफिसर की रही थी.



राजीव कुमार ने भावुक कर देने वाले पोस्ट में लिखा कि अलविदा शेखपुरा…यूँ तो बड़े भारी दिल से अलविदा कहना पड़ रहा है, पर जो सम्मान, प्यार और पहचान जो शेखपुरा ने दिया है, वो उम्मीद से कहीं ज़्यादा है. शेखपुरा सदा हमारे दिल में एक विशेष स्थान रखेगा. मैं चाहूँगा कि फिर किसी रूप में यहाँ आऊँ. नौकरी कैसे करना है ये शेखपुरा ने बखूबी सिखाया है. यहाँ से मैं एक बेहतर और थोड़ा परिपक्व पदाधिकारी बनके विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार विधान सभा, पटना के रूप में जा रहा हूँ. DM sirs, SP Sirs, ADM sirs, DDC sirs, DCLR sirs, SDM sir , Dy इलेक्शन ऑफ़िसर , SDPO एवं अन्य पदाधिकारी गण , सहकर्मी, अधिनस्त कर्मी गण द्वारा जो प्यार और सम्मान मिला वो अतुलनीय था. मैं शेखपुरा की जनता , पत्रकार बंधुओं, वरीय ,एव सभी को धन्यवाद देता हूँ. अगर मैं किसी के कोई काम आ जाऊँ , तो अपने आप को सौभाग्यशाली समझूँगा. पटना के रास्ते में हूँ और ए॰डी॰एम॰ sir के शायरी दिमाग़ में बार बार घर कर रहा है , शायद मैं भी उनकी शायरी में रंग गया हूँ. आप सब की कमी बहुत रहेगी । अलविदा । आभार🙏🙏

Please Share On