नालंदा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बरबीघा की टीम ने अस्थावां को हराकर कप पर जमाया कब्जा

Please Share On

(Barbigha)बहादुरपुर युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच रविवार को स्थानीय देवी स्थान के समीप खेल मैदान में वारसलीगंज और बरबीघा की टीम के बीच खेला गया। वारसलीगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 147 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाबी बल्लेबाजी
करते हुए बरबीघा के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में ही अपने 4 विकेट खोकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट में बाढ़, सर्वा, सारे,महरथ, मोसिमपुर सहित 16 टीमों ने

भाग लिया था। सारे के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने बरबीघा टीम के कप्तान सिकंदर सिंह उर्फ भोलू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता टीम को 5 हजार और उपविजेता टीम को 3100 रुपया का नकद इनाम भी
आयोजक की तरफ से दिया गया। बरबीघा की टीम के फोनु को मैं ऑफ द मैच एवम वारसलीगंज टीम के आलोक को मन ऑफ द सीरीज से समानित किया गया। इस मौके पर अंकित चंद्रायन, देबू सिंह,सारे पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह कवि उमेश बहादुरपुरिया, डोमन सिंह, पुकुल, मुकेश दीपक, सतीश सिंह, गिरीजेश सिंह, मौसम, खुशबू
मनसुख, राजा अन्य उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने
कहा की ग्रामीण स्तर पर इस तरह लोग का आयोजन बच्चो के मनोबल को बढ़ाकर उन्हें खेल के मैदान सहित
जीवन के हर क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है।सरकारी स्तर पर पढ़ाई के साथ साथ खेल को विकसित करने के लिए भी कदम उठाने की जरूरत है.ऐसआयोजनों से बच्चों में समाज में मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित होते हैं।



Please Share On