Desk: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. अभी पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. अगले 48 घंटे में पूरे बिहार में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा. आईएमडी पटना के मुताबिक, अरवल जिले के कुछ भागों में अगले 2-3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग पटना ने बताया कि राज्य में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का आगमन अपने सामान्य समय यानी 13 जून को हो चुका है. मॉनसून का प्रभाव राज्य के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिलों तक में देखा जा रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 4-5 दिनों में बिहार राज्य के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. 15 से 17 जून के बीच राज्य में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जून 2022 में तलहटी वाले जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में 13 जून को बिहार के कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD ने 14 जून को प्रदेश में कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इससे गर्मी से जूझ रहे प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि तेज धूप और पुरवैया हवा के कारण पसीने वाली गर्मी से लोग परेशान हैं.