Sheikhpura suraj:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पुलिस लाइन के ठीक सामने स्थित आधुनिक तकनीकों से लैस दिव्यांश हॉस्पिटल के द्वारा बुधवार को लोगों के हित के लिए बड़े पैमाने पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा प्रदान करने वाला जिले का यह अस्पताल अपने अस्पताल कैंपस में ही मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा.
जानकारी देते हुए डॉ राजेश कुमार ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर सामान्य चेकअप महिला से संबंधित बीमारी आदि का मुफ्त जांच किया जाएगा. सुबह 11:00 बजे से जांच शिविर शुरू होगा जो देर संध्या 4:00 बजे तक चलता रहेगा. गौरतलब हो कि अस्पताल कई वरिष्ठ चिकित्सकों को जैसे डॉ राजेश कुमार के अलावा डॉ नंद किशोर कुमार डॉक्टर रानी डॉ प्रतिभा कुमारी डॉ बादल डॉक्टर ऋतुराज कुमार डॉक्टर विक्रम कुमार आदि चिकित्सकों की देखरेख में संचालित हो रहा है. यही नहीं अस्पताल में अपेंडिक्स, हर्निया, हाइड्रोसील, बवासीर बच्चेदानी, पथरी, नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी, ओपन एवं लेप्रोस्कोपी विधि द्वारा ऑपरेशन आदि की सुविधा भी उपलब्ध है. अस्पताल में सामान्य ओपीडी के अलावा आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध रहती है. यही नहीं अस्पताल प्रत्येक रविवार को मरीजों को मुफ्त में देखता है. अस्पताल के संचालक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंच कर अपने बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं उन्हें जांच उपरांत निशुल्क दवाई भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी अस्पताल की पहली प्राथमिकता है. यहां लोगों को न्यूनतम लागत पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाता है.