Sheikhpura: एसकेआर कॉलेज बरबीघा के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय नागेश्वर बाबू की पत्नी दमयंती सिन्हा को श्री जगदंबा प्लस टू उच्च विद्यालय समाज के प्राचार्य शशांक कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
यह सम्मान स्वर्गीय नागेश्वर बाबू के मरणोपरांत विद्यालय के लाइब्रेरी में उनके सैकड़ों किताबों को दान स्वरूप देने के बाद दिया गया. इस अवसर पर शशांक कुमार ने कहा कि नागेश्वर बाबू किताबों के बहुत शौकीन आदमी थे. वे दर्शनशास्त्र के साथ-साथ अंग्रेजी के प्रकांड विद्वान थे. वे जितना प्यार किताबों से करते थे शायद ही उतना प्यार किसी और चीज से करते होंगे.
उनके निधन के बाद उनकी पत्नी दयवंती देवी के द्वरा उनके धरोहर स्वरूप किताबों को प्लस टू जगदंबा उच्च विद्यालय के लाइब्रेरी को विद्यार्थियों के हित के लिए दान दे दिया गया था. इस अवसर पर उनके साथ विद्यालय के वरीय शिक्षिका शारदा कुमारी भी मौजूद रही. वही इस अवसर पर भावुक होते हुए दयवंती देवी ने कहा कि मरणोपरांत उनके नाम से सम्मान पाकर काफी अच्छा लगता है. जीवन पर्यंत किताब से लगाव रखने वाले स्वर्गीय नागेश्वर बाबू अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है.