जिले की कृषि व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे डीएम सावन कुमार, प्रचार प्रसार रथ को दिखाई हरी झंडी

Please Share On

Sheikhpura:  जिले के डीएम सावन कुमार एवं अरूण कुमार झा, उप विकास आयुक्त द्वारा समाहरणालय शेखपुरा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई विधि टपकन एवं फब्बारा सिस्टम का प्रचार-प्रसार हेतु उद्यान निदेशालय के द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

यह प्रचार-प्रसार रथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में 03 स्थलों पर आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि योजना को उपलब्ध कराना है जिसमें 70 से 75 प्रतिशत पानी की बचत की जायेगी. सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्रहरी 13 जून 2022 से 18 जून 2022 तक चलेगा.



25 से 30 प्रतिशत अधिक उत्पादन होती है तथा इससे गुणवता युक्त उत्पाद किया जाता है. ड्रिप सिंचाई से से होने वाले लाभ इसमें लगभग 60 प्रतिशत जल की बचत होती है, 25 से 30 प्रतिशत उर्वरक की खपत में कमी तथा 30 से 35 प्रतिशत लागत में कमी आ जाती है. लघु सिंचाई एवं सीमांत कृषकों हेतु ड्रिप सिंचाई के साथ-साथ 05 हे॰ के समूह (कम से कम 08 किसान) हेतु शत्-प्रतिशत अनुदान पर शर्तों के साथ सामुदायिक नलकूप का प्रावधान है.

Please Share On