Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आंतरिक संसाधन राजस्व/राजस्व/नीलाम पत्रवाद की समीक्षा की गई. इस बैठक में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि 114 लाख लक्ष्य के विरूद्ध 119 लाख वसूली की गई.
मत्स्य विभाग द्वारा जलकर की निविदा जुलाई 2022 में शुरू की जायेगी. 2.74 लाख बकाया की वसूली मत्स्य विभाग के द्वारा की गई. विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्य के कम वसूली पर जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा असंतोष व्यक्त की गई. विद्युत विभाग को निदेश दिया गया कि प्रखंडवार प्रत्येक कनीय अभियंता का प्रतिवेदन दिया जाय. भू-राजस्व के अंतर्गत कुल 09 लाख 88 हजार के लक्ष्य में कुल प्राप्ति 05 लाख हुई इसपर अपर समाहर्ता शेखपुरा को प्रगति लाने का निदेश दिया गया.
सभी अंचलाधिकारी को लंबित दाखिल खारिज को शीघ्र निपटाने का निदेश दिया गया. अंचलाधिकारियों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण करने को कहा गया. जमाबंदी अद्ययतन में शीघ्रता लाने को कहा गया. प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया. निबंधन विभाग के द्वारा 03 करोड़ 30 लाख के लक्ष्य में 02 करोड़ 69 लाख की वसूली की गई. लक्ष्य को जून माह में प्राप्त करने का निदेश जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा दिया गया. अपर समाहर्ता शेखपुरा को सभी नीलाम पत्रों का संबंधित पदाधिकारीवार समीक्षा का निदेश दिया गया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी:-अपर समाहर्ता शेखपुरा, भू राजस्व पदाधिकारी शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा सब रजिस्टार शेखपुरा, खनन पदाधिकारी शेखपुरा, मत्स्य पदाधिकारी शेखपुरा एवं सभी अंचलाधिकारी शेखपुरा आदि थे.