*बरबीघा रेफरल अस्पताल में कई तरह के ऑपरेशन हो रहा निशुल्क..सर्जन डॉ मनीष नारायण का मेहनत ला रहा रंग*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा रेफरल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक तथा सर्जन डॉक्टर मनीष नारायण इन दिनों बरबीघा के गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए भगवान बने हुए हैं.अपने कर्तव्य निष्ठा के दम पर बेहद कम समय में वे बरबीघा के जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. दरअसल मनीष नारायण द्वारा बरबीघा अस्पताल में गरीब गर्भवती महिलाओं का सफल सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए

डिलीवरी करवाने का सिलसिला जारी है.इससे ना केवल क्षेत्र के गरीब महिलाओं को काफी सहूलियत मिल रही है. बुधवार को भी बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार की पत्नी निधि कुमारी का डिलीवरी सफल सिजेरियन के द्वारा करवाया गया. दरअसल नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने के कारण और पैसों की तंगी की वजह से परिवार काफी परेशान था.ऐसे में डॉक्टर मनीष नारायण ने तुरंत अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार साकेत भारती सहित अन्य चिकित्सकों के साथ टीम गठित करके महिला का अस्पताल में ही सफल ऑपरेशन किया.इससे पूर्व अस्पताल के मैनेजर राजन कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए महिला को एक यूनिट ब्लड भी डोनेट किया गया.दरअसल ऑपरेशन से पूर्व जांच में महिला के शरीर में खून की कमी पाई गई थी.जब कोई खून देने के लिए तैयार नहीं हुआ तब राजन कुमार ने खून देकर यह साबित कर दिया कि सेवा सर्वोपरि है. सफल ऑपरेशन के बाद एक सुंदर सी बच्ची का जन्म अस्पताल परिसर में हुआ.डॉ मनीष नारायण ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.बताते चलें कि डॉ मनीष नारायण बिहार शरीफ की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर ममता रानी के पुत्र हैं.सर्जरी के क्षेत्र में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिल चुका है.अस्पताल के मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में अस्पताल में योगदान देने के बाद से मनीष नारायण एक हज़ार से अधिक फैमिली प्लानिंग का भी सफल ऑपरेशन भी कर चुके हैं. इसके अलावा हर्निया हाइड्रोसील सहित एक दर्जन से अधिक कठिन सर्जरी भी रेफरल अस्पताल बरबीघा में उनके द्वारा निशुल्क किया गया है.



Please Share On