Sheikhpura: बरबीघा के भाजपा की वरिष्ठ नेत्री तथा भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र के दलित बस्ती में गरीबों के बीच वस्त्र दान किया गया. बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी तथा डॉक्टर पूनम शर्मा के ससुर और वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद सिंह के पिताजी स्वर्गीय बाल्मीकि प्रसाद सिंह की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह वस्त्र दान किया गया.
गौरतलब हो कि स्वर्गीय बाल्मीकि प्रसाद सिंह भी भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य रहे थे. वे जीवन पर्यंत भाजपा पार्टी से जुड़े रहे. आज उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है. डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल पिताजी के वर्षी पर गरीबों के बीच दान पुण्य का काम करते हैं. पिछले दो वर्ष कोरोना रहने के कारण यह कार्य नहीं हो पाया था. जिस वजह से उन्हें काफी अफसोस हुआ था.
राजनीतिक व्यस्तता होने के बावजूद भी डॉक्टर पूनम शर्मा को उनकी पुण्यतिथि कभी नहीं भूलती है. उनका यह समर्पण भाव दिखाता है कि हमें अपने बड़े बुजुर्गों को “पितृ देवो भवः” के भाव से सम्मान देना चाहिए. डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही व्यक्ति जीवन में सफल हो पाता है. माता-पिता का अगर साया सर पर से उठ जाए तो उससे बड़ा क्षति मनुष्य के जीवन में कुछ भी नहीं होता. इसलिए हम लोगों को हमेशा अपने बड़े बुजुर्गों का जीते जी और मरणोपरांत भी सम्मान करना चाहिए.