Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के हजरतपुर मडरो पंचायत अंतर्गत रौंदी गांव में वार्ड सचिव चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान अधिकारीयों से पंजी छिनकर बदमाशों ने फाड़ दिया.
गुरुवार को पंचायत के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सचिव चयन प्रक्रिया के उपरांत विवाद हो गया. घटना के बाद स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य रोहन कुमार की अध्यक्षता में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन को लेकर बैठक किया गया. इस संबंध में पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें वार्ड सचिव पद पर दो लोगों के बीच चयन प्रक्रिया किया गया. जिसमें राहुल कुमार को 137 वोट व सत्येन्द्र चौहान को 131 वोट मिला.
चुनाव संपन्न होने के उपरांत कुछ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान रजिस्टर को भी लोगों द्वारा फाड़ दिया गया. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है.