*अग्निपथ को लेकर प्रदर्शन करने वाले युवाओं के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज..चिन्हित कर जेल भेजने का किया जाएगा काम*

Please Share On

Barbigha:- सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल के लिए सेना में अग्निवीरों की बहाली को लेकर शुक्रवार को बरबीघा में उग्र प्रदर्शन किया गया था.इस मामले में बरबीघा पुलिस ने शुक्रवार की संध्या में ही करीब सवा सौ से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि से लगभग सवा सौ प्रदर्शनकारी युवाओं ने

स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया था. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया था.स्थानीय प्रशासन को उकसाने के आदेश से भद्दी भद्दी गालिया दी गई थी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी युवाओं की वजह से करीब छः घंटे से अधिक समय तक शहर में जाम लगा रहा.संध्या 4:00 बजे जब अनुमंडलाधिकारी निशांत राज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद दंगा नियंत्रण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दिया था. इसके बाद दंगा नियंत्रण फ़ोर्से और स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठी चार्ज करके जाम को हटाया गया था. प्रदर्शनकारी युवाओं के ऊपर पुलिस ने पदाधिकारियों पर पत्थरबाजी करने गाली गलौज करने
तथा सड़क जाम कर के यातायात को बाधित करने संबंधी अन्य आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान कई उपद्रवियों का फोटो भी खींचा और वीडियो भी बनाया है. उसी के आधार पर चिन्हित करके आगे प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा.गौरतलब हो कि अग्निवीर के तहत 4 साल में सेना की बहाली को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.



Please Share On