Sheikhpura: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कई जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर की स्वतंत्र निदेशिका डॉक्टर पूनम शर्मा के बरबीघा रामपुर सिंडाय गांव में स्थित आवासीय कार्यालय पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
मंगलवार की सुबह सुबह दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई प्रकार के योग किए गए. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. यह दिन पूरे वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. योग भी मनुष्य को दीर्घायु जीवन प्रदान करता है. पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. जिसकी पहल भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में की थी. पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को माना और वर्ष के सबसे लंबा दिन को मनुष्य का जीवन दीर्घायु बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया. उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में तो सनातन काल से ही योग का काफी महत्व रहा है.
धार्मिक तथा वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार योग करने वाला व्यक्ति जीवन भर निरोग जीवन जीता है. हमें अपने दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति के साथ साथ मनुष्य को योग के प्रति प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार इस बार पूरे देश में 75000 जगहों पर भाजपा द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारत के जन-जन तक योग की उपयोगिता को पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य भी है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी भारत के लोग सबसे कम प्रभावित हुए थे, इसका एक वजह योग को माना जाता है. वैश्विक महामारी के दौरान जो लोग इसकी चपेट में आए वे दवाई के साथ साथ नियमित रूप से योगाभ्यास भी करते थे. इसलिए अधिकांश लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई. इसलिए हमें परिस्थितियों से सीख लेते हुए नियमित रूप से सुबह सुबह योग करना चाहिए. क्योंकि एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है.जिस व्यक्ति का तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा उसे सफल होने से भी कोई नहीं रोक सकता है. इसके अलावा बरबीघा के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से योग दिवस मनाया गया.