Barbigha:-बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भेज दिया गया है.इस संबंध में बरबीघा के खोजागाछी गांव निवासी प्रेम प्रकाश कुमार उर्फ पिंकू कुमार ने बताया कि जनवरी 2021 में वह अपने कुछ ग्रामीणों के साथ दिल्ली गया हुआ था.दिल्ली में उनके कुछ ग्रामीण कमलेश पासवान पहले से ही सब्जी मंडी का ठेका लेने का काम करते थे. इसी दौरान प्रेम प्रकाश कुमार की मुलाकात दिल्ली में ठेकेदार तथा बिहार के खगड़िया जिला निवासी राम केशर मुखिया से हो गई. मुलाकात
दोस्ती में बदली और दोनों ने साथ मिलकर सब्जी मंडी का धंधा करने का निर्णय लिया. इस दौरान अलग-अलग माध्यम से प्रेम प्रकाश कुमार ने राम केसर मुखिया को ₹675000 बिजनेस में लगाने के लिए दिया. लेकिन पैसा लेने के बाद रामकिशोर मुखिया की नियत खराब हो गई. वह बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर प्रेम प्रकाश कुमार को कई महीनों तक टालमटोल करता रहा.आखिरकार थक हार कर प्रेम प्रकाश कुमार ने राम केशर मुखिया से अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया. कुछ दिनों तक तो पैसा वापस करने का भरोसा दिया गया ल.लेकिन अचानक से राम केशर मुखिया ने प्रेम प्रकाश कुमार का फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद प्रेम प्रकाश कुमार को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. मामला सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई किया जाएगा.