शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: साइबर क्राइम के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुरसराय थाना की पुलिस एवं टेक्निकल टीम के द्वारा एक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहब्बतपुर गाँव निवासी जनार्दन राम के पुत्र भरत राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने 3  मोबाइल  इसके अलावा  साइबर ठगी से संबंधित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए युवक के ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा.



उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. प्रखंड के मोहब्बतपुर रहिचा कबीरपुर महानंदपुर पाची सहित अन्य गांव में साइबर क्राइम का धंधा जोर शोर से चल रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा सैकड़ों साइबर क्राइम से जुड़े युवक को जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन साइबर क्राइम अपराधी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे ऐसा प्रतीक होता है कि साइबर क्राइम से जुड़े युवक को पुलिस का डर भय समाप्त हो चुका है जिसके कारण साइबर क्राइम का धंधा जोर-शोर से किया जा रहा है.

Please Share On