ओवरलोड बालू-गिट्टी-बोल्डर ढुलाई करते 11 ट्रैक्टर जब्त.. टेक्निकल सेल की टीम ने की कार्रवाई..कारोबारियों में मचा हड़कंप

Please Share On

Barbigha:- एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में पुलिस ने अलग – अलग सड़क मार्गों पर छापामारी कर ओवरलोड बालू और गिट्टी – बोल्डर लदे अवैध रूप से ढुलाई करते 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर ली। हालांकि ट्रैक्टर चालक गण निकल भागने में सफल हो गए। शेखोपुर सराय – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को शेखोपुरसराय थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे

दो ट्रैक्टर को शेखोपुरसराय थाने की पुलिस व टेक्निकल टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर खिलाफ छापेमारी अभियान चला गया। जिसमें की दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर बरबीघा की तरफ जा रहा था ।फरार चालक एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । उधर टेक्निकल सेल की टीम ने एसपी के निर्देशों के आलोक में नेमदार गंज – सामस पथ पर मालदह गांव के समीप छापामारी कर ओवरलोड गिट्टी – बोल्डर लदे 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर बरबीघा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी के निर्देशों पर अवैध बालू और पत्थर , गिट्टी का कारोबार करने वालों के ऊपर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।जिसमे पुलिस को बराबर सफलता मिल रही है।



Please Share On