मुखिया ने स्कूली बच्चों के बीच बांटा टाय.. स्कूल को पंखा भी करवाया उपलब्ध

Please Share On

Barbigha:सोमवार के दिन जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी डीह मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार द्वारा अपनी तरफ से टाय प्रदान किया गया.जबकि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय के पंखा विहीन वर्ग कक्ष में सीलिंग फैन भी उपलब्ध कराया गया.मुखिया ने ग्राम पंचायत केवटी अंतर्गत मध्य विद्यालय केवटी डीह में

वर्ग 6 ,7 ,8 के विद्यार्थियों के बीच समारोह पूर्वक अपने हाथों से टॉय का वितरण किया। इस अवसर पर इनके साथ में वार्ड सदस्य शम्भू सिंह ,उपमुखिया अबधेश कुमार, शिक्षक गण चंदन कुमार, सुनील कुमार, अजित कुमार, नूरी कुमारी, गुंजा कुमारी, प्रधानाध्यापक बालेंदु भूषण आदि मौजूद थे। मुखिया ने विद्यालय के वर्ग 4, ,5 के वर्ग कक्ष में सीलिंग फैन भी लगबाये । मुखिया ने इस मौके पर अपने उदगार में कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को टाय प्रदान करने का उद्देश्य यह है कि बच्चों के बीच उन्नत मानसिकता पैदा हो।वे खुद को किसी अच्छे विद्यालय का विद्यार्थी समझ कर पढ़ाई में और ज्यादा लगन व मेहनत के साथ आगे बढ़ सके।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी क्षेत्र या समाज का विकास असंभव है। उन्होंने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर वे विद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग करेंगे। पंचायत के मुखिया के व्यक्तिगत इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालेंदु भूषण ने उन्हे विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।



Please Share On