Barbigha:-बरबीघा में विभिन्न योजनाओं में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत में हुए फर्जीवाड़े का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पिंजड़ी पंचायत में भी लाखों का फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आ गया.इस फर्जीवाड़े को किसी और ने नहीं बल्कि पंचायती राज के अकाउंटेंट राहुल कुमार के द्वारा दिया गया है.इस संबंध में जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए पंचायत सचिव ब्रजेश
कुमार ने बताया कि पिंजड़ी पंचायत के भदरथी गाँव में एक सीढ़ी छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है.घाट बनाने के लिए निर्माण सामग्री सत्यम इंटरप्राइजेज मेंहुस से खरीदा गया.लेकिन अकाउंटेंट के द्वारा योजना की पहली किस्त की राशि ₹122000 जबरन अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड शीतला इंटरप्राइजेज के खातों में कर दिया गया.जब दूसरी किस्त की राशि का भुगतान भी शीतला इंटरप्राइजेज में करने के लिए अकाउंटेंट ने पंचायत सचिव पर दबाव बनाया तब बात बिगड़ गई. पंचायत सचिव ने बताया कि इस योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं का भुगतान भी असली फर्म में ना करवा कर अकाउंटेंट द्वारा निर्मित अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज में ही हस्तांतरित करने का दबाव बनाया जाता है. विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए स्थानांतरित करवाने की धमकी दी जाती है.उन्होंने बताया कि राहुल कुमार की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज के पास किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री नहीं है. इस इंटरप्राइजेज से किसी प्रकार का कोई निर्माण सामग्री खरीदे बगैर ही भुगतान गलत तरीके से इसी के खाते में किए जाने का दबाव बनाया गया.यही नहीं किसी भी योजना में काम शुरू करने से पहले भुगतान करने का दबाव भी पंचायत सचिव के ऊपर बनाया जाता है.अकाउंटेंट राहुल कुमार जबरन पिंजड़ी और सामस बुजुर्ग पंचायत का डोंगल तथा उक्त पंचायतों का अभिलेख भी अपने पास रखे हुए हैं.पंचायत सचिव के इस आरोप के बाद जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करवाने का आदेश देते हुए मामला सत्य पाए जाने पर तत्काल अकाउंटेंट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश भी दिया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.