सामस बुजुर्ग गांव के रहने वाले वृद्ध 3 दिनों से लापता, परिजन परेशान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामस बुजुर्ग गांव निवासी 65 वर्षीय किशोरी राम अपने घर से पिछले तीन दिनों से लापता है. जिसके कारण उनके घर वाले काफी परेशान दिख रहे हैं.

इस बाबत सामस खुर्द पंचायत के उप मुखिया और समाजसेवी चमन सिंह ने बताया कि वे शनिवार की सुबह 9 बजे से घर अचानक गायब हो गए. शाम तक उस दिन घर वापस नहीं लौटने पर घर वालों को चिंता सताने लगी.



उनके गायब होने के बाद परिवार वालों ने सगे संबंधियों सहित अन्य स्थानों पर इनका काफी खोजबीन की लेकिन अब तक इनका कोई अता पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने फोन नंबर 7901811549 जारी कर कहा है यदि किन्हीं सज्जन को इनके बारे में कोई सूचना मिले तो फौरन इसकी जानकारी उनके परिवारवालों को देने की कृपा की जाए.

Please Share On