शेखपुरा में हो रहा है अजब गजब खेल, बारहवीं में प्रथम स्थान लाने वाली बेटी की प्रोत्साहन राशि का हो रहा गोल माल

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत 12वीं में प्रथम स्थान से सफ़ल हुऐ छात्राओं को बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि में गोलमाल किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार के द्वारा लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु और उनकी मनोबल को ऊंचा रखने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है. लगातार प्रयास किया जा रहा है कि छात्रा पढ़कर अपना आगे का भविष्य बनाएं.

बता दें कि शेखोपुरडीह के छात्रा काजल कुमारी ने वर्ष 2021 में बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद उसने बिहार सरकार के द्वारा 10,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया के साथ आवेदन को भरा परन्तु महीनों बीत जाने के बाद जब उसने अकाउंट देखे तो किसी प्रकार की कोई राशि जमा नहीं हो सकी है. जब उसने ऑनलाइन दर्ज़ अपने आवदेन को देखा तब आधार नंबर से लेकर उसके अकाउंट नम्बर में बदलाव कर प्रोत्साहन राशि मंगाए गए है.



बता दें की काजल कुमारी दक्षिण ग्रामीण बैंक के अकाउंट नम्बर से आवदेन किया था. जिसका अकाउंट नम्बर 33020110035732 है और आधार नम्बर 618524959517 है. जिसे ई कल्याण विभाग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट नम्बर 08140017001120867 में बदलाव कर 10,000 की प्रोत्साहन राशि मंगाई गई है. वहीं काजल कुमारी के आधार नम्बर में भी बदलाव कर 35 88 555 80 931 पर फेर बदल किया गया है. दूसरी तरफ़ शुभांशी कुमारी को भी इसी परिस्थिती का समना करना पड़ रहा है. बता दें कि दोनों छात्रा के खाते में पैसे क्रेडिट होने का ऑनलाइन ब्यौरा दिखाता है  जबकि गोल माल का ऐसा चक्कर है कि छात्रा के अकाउंट में किसी प्रकार का कोई प्रोत्साहन राशि आज तक क्रेडिट नहीं किया जा सका है.

Please Share On