Ariari: प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र में छह दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस मौके पर प्रशिक्षक डॉ जावेद ने बताया कि 6 दिनों से 34 युवाओं के बीच मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
सोमवार को सभी युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. मधुमक्खी के रखरखाव व मधुमक्खी पालन की विधि से सम्बंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि रवि फसल के मौके पर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करना ज्यादा लाभकारी होता है.
इस मौसम में सहजन, सरसों एवम खेसारी से ज़्यादा मधु प्राप्त होती है. मधुमक्खी पालन के लिए किसी भी प्रकार का कोई जगह जमीन का जरूरत नहीं पड़ती है. इस मौके पर एलडीएम शांति भूषण ने बताया कि जो प्रशिक्षण ले चुके हैं अगर वह मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो उन्हें वित्तीय सहयोग बैंक द्वारा दिया जाएगा. युवा अपना व्यवसाय आराम से कर सकेगे.