शेखपुरा उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो शराबी और एक कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब के खिलाफ मंगलवार को सघन छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान शराब पीकर नशे में हंगामा मचाते दो शराबी गिरफ्तार कर लिए गए. जबकि एक शराब कारोबारी देसी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

उत्पाद विभाग के उत्पाद अवर निरीक्षक शिवनंदन सिंह और मीनू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नगर थाना क्षेत्र के एकसारी गांव के निकट शराब पीकर हंगामा मचा रहे शराबी मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी शहर के गिरिहिडा मौहल्ला निवासी रामधनी चौधरी का पुत्र है. जबकि जिला मुख्यालय से एक किलो मीटर की दूरी पर अवस्थित वजीदपुर गांव में छापामारी एक घर दो लीटर देसी शराब के साथ कन्हैया ढाढ़ी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा गांव निवासी शिव नारायण ढाढी का पुत्र बताया गया है.



बरामद शराब को उत्पाद टीम ने जब्त कर कारोबारी के विरूद्ध उत्पाद थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया. उधर बरबीघा थाना में पदस्थापित एएसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पीकर गांव में हंगामा मचा रहे एक शराबी सुरेश सिंह को क्षेमा गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी गांव के वीरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र है. गिरफ्तार शराबी के अत्यधिक शराब सेवन करने से वह ब्रेथ एनालाइजर मशीन में जाँच के लिए फुक भी नहीं लगा पा रहा था. पुलिस ने मेडिकल जाँच में उसके शराब सेवन किए जाने की पुष्टि की. गिरफ्तार दोनो शराबी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां कोर्ट ने दोनो शराबी के विरुद्ध जुर्माना सुनाया. जुर्माना राशि को वसूल किए जाने के बाद उन्हें मुक्त किया जायेगा.

Please Share On