Sheikhpura: सीएम नीतीश कुमार के काम की तारीफ यत्र तत्र सर्वत्र हो रही है. ना जाने कितने मंच से सीएम नीतीश खुद कह चुके हैं कि बिहार को मैंने क्या से क्या बना दिया. अपनी खुद की तारीफ करते हुए अक्सर ना जाने कितने मंच से कहते हैं कि यहां कुछ था जी…ना तो रोड था ना तो लाइट था…वगैरह वगैरह…गलत तो नहीं कहते हैं लेकिन सच भी नहीं कहते हैं. ये तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है. ये तस्वीर शेखपुरा जिले के गवय पंचायत के लोदीपुर गांव की है जहां बच्चों को आज भी स्कूल जाने के लिए नाले से होकर गुजरना पड़ता है.
गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से मेरे गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सीएम नीतीश कहते हैं सब जगह मैंने रोड बना दिया है लेकिन मेरे गांव की हालक बद से बदतर है. गांव के ही मंगरू राम,नीतीश कुमार, सुभाष पंडित, बाबूलाल पंडित, बालक पंडित, गोपाल राम, नवल यादव इत्यादि लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे गांव की सड़क ठीक की जाए. आपको बता दें इन लोगों ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि हमारे गांव में स्कूल गांव के उत्तर दिशा की तरफ है ऐसे में गांव के जितने भी बच्चे हैं उन सभी को इसी नाले के पानी में होकर गुजरना पड़ता है इसलिए सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. कारण गंदगी भरे पानी में आवाजाही करने से बच्चों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
आपको बता दें गांववालों ने कई बार मुखिया से इस बात की शिकायत की है लेकिन मुखिया का कहना है कि मेरे फंड में पैसा नहीं है हम क्या करें. ऐसे में गांव वाले काफी आक्रोश में हैं कि एक तरफ सीएम साहब कहते हैं कि हमने बहुत काम किया है. लेकिन मेरे गांव में तो कुछ हुआ ही नहीं है. उपर से मुखिया ने भी सरेंडर बोल दिया है.