Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने घुटनों के दर्द से परेशान हैं. रांची में छुट्टी मना रहे धोनी अपने घुटनों के दर्द का इलाज रांची में ही करा रहे हैं लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि राज्य में सबसे अधिक टैक्स पे करने वाले धोनी अपना इलाज किसी बड़े अस्पताल या फिर बड़े डॉक्टर से नहीं बल्कि जंगल में बैठने वाले एक वैद्य से करा रहे हैं.
धोनी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर लापुंग के बाबा गलगली धाम के कातिंगकेला में बैठने वाले वंदन सिंह खेरवार से अपना इलाज करा रहे हैं. वंदन ने बताया कि धोनी पिछले 1 महीने से हर 4 दिनों पर उनके पास आते हैं और जड़ी – बूटी वाली दवा से इलाज करा रहे हैं. वंदन ने बताया कि धोनी जब पहली बार आये तो उन्हें मैं पहचान ही नहीं सका उनके साथ के लोगों ने बताया कि ये क्रिकेट खेलने वाले धोनी हैं. धोनी जब पहुंचे तो अचानक भीड़ लग गई इसलिए धोनी को आश्रम में ले जाकर उनसे मिला. धोनी ने बताया कि दोनों घुटनों में दर्द है, इसलिए उन्हें जड़ी बूटी वाली दवा हर 4 दिन पर एक ग्लास दी जाती है.
वैद्य वंदन सिंह खेरवार ने बताया कि हमारे पास इलाज के लिए पहले मात्र 20 रुपये मात्र लिया जाता है. उसके बाद अगर दवा जरुरत पड़े तो फिर 20 रुपये लगता है. धोनी जब भी आते हैं तो ईमानदारी से 40 रुपये दे देते हैं. वैद्य वंदन के अनुसार धोनी से मिलकर लगा ही नहीं कि इतने बड़े आदमी से मिल रहा हूं. वंदन ने बताया कि धोनी अभी आखिरी बार 26 जून को इलाज के लिए आये थे.