Sheikhpura:-शेखपुरा के तेजतर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अपराधियों के साथ-साथ पुलिस महकमे को भी सुधारने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.पुलिस वाले के गलतियों से बिना किसी समझौता के लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान रात्रि में चेवाड़ा थाना के पास आने जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे एक पदाधिकारी
सहित तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया गया. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान चार पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा गया था. सभी को सस्पेंड करते हुए इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई किया जाएगा.सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में थाना के एएसआई बृज मोहन प्रसाद, होमगार्ड के जवान अनिल सिंह डीएपी जवान राजदेव प्रसाद और मोहम्मद अब्बास शामिल है.लौटने के दौरान एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शेखपुरा टाउन थाने के पुलिसकर्मियों को भी अवैध वसूली करते हुए पाया.शेखपरा टाउन थाने के एक पदाधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया. इसमें शेखपुरा टाउन थाने के सहायक अवर निरीक्षक भरत प्रसाद यादव और 3 डीएपी के जवान भी शामिल है. गौरतलब हो कि चेवाड़ा थाना के पास कुछ महीने पूर्व भी अवैध वसूली के दौरान ही कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था जिसमें कुछ को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी थी.पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा की इस कार्रवाई से एक बार फिर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.