Sheikhpura:-शुक्रबार को चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल की तरफ से शेखपुरा के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर और चिकित्सकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि शेखपुरा के सिविल सर्जन डॉ. पृथ्वीराज पृथ्वीराज थे.उन्होंने करीब 11:00 बजे शेखपुरा के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.युवा रोटेरियन सचिन
शेरगिल , डॉ आनंद जयकिशन, अवीश कुमार, सचिन कुमार गुड्डू, दीपक कुमार समेत कई लोगों ने रक्तदान किया. डॉ आनंद जयकिशन ने रक्तदान से होने वाले फायदे को बताया और लोगों से अपील की कि वे रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.इस कार्यक्रम के बाद चिकित्सकों को सम्मानित करने का समारोह रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल और इनरविल की महिलाओं के द्वारा किया गया जिसमें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया. सभी चिकित्सकों ने सिविल सर्जन के साथ केक काट कर सम्मान समारोह की शुरुआत की. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि चिकित्सक किसी का बुरा नहीं चाहते. चिकित्सक हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं.अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो इसका पूरा इल्जाम चिकित्सकों पर नहीं लगाया जाय. वही आयोजकों द्वारा चिकित्सकों को शाल और कुछ उपहार देकर सम्मानित किया गया.इस पूरे कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार कौशिक सचिव सचिन कुमार गुड्डू डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, राम शंभू प्रसाद मंडल, डॉ आनंद जयकिशन डॉ विनय कुमार, डॉक्टर संगीता कुमारी, संजीव कुमार, सचिन शेरगिल अवीश कुमार, ज्योतिष कुमार इनरव्हील के अध्यक्ष मंजू कुमारी उपाध्यक्ष जुली कुमारी राखी मिनी इत्यादि मौजूद थी.