Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के बभनबीघा गांव से गुरुवार को हुए नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरबीघा प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय नुनु मलिक के पुत्र मुन्ना मलिक के रूप में किया गया है. इस संबंध में लड़की की मां ने बताया कि गुरुवार को अचानक उसकी पुत्री घर से बाजार के लिए
निकली और फिर गायब हो गई.खोजबीन के क्रम में पता चला कि लड़की को शादी के नियत से बहला फुसलाकर मुंगेर नगर क्षेत्र के आगरा मोहल्ला निवासी मन्नू मलिक के पुत्र अमित कुमार द्वारा अपहरण कर लिया गया है. लड़की को भगाने में अमित कुमार के बहनोई मुन्ना मलिक द्वारा भी सहयोग किया गया.पता लगते ही लड़की की मां ने साला और बहनोई के खिलाफ बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. इससे पूर्व जब लड़की के परिजन शिकायत लेकर मुन्ना मलिक के घर पहुंचे थे, तो उनके साथ मारपीट भी किया गया था. लड़की की मां ने बताया कि मेरी पुत्री नाबालिक है.घर से सोने के जेवरात सहित 10,000 नगद व अन्य कीमती सामान लेकर गई है. वही इस संबंध में बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर हर लड़के के बहनोई मुन्ना मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वही लड़का और लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम मुंगेर जाकर छापेमारी भी कर रही है. जल्द ही लड़की को बरामद करके आरोपी अपहरणकर्ता को जेल भेजने का काम किया जाएगा.